Bihar BPSC Head Teacher in Primary Schools 2022 का Admit Card कैसे निकाले

Bihar BPSC Head Teacher in Primary Schools 2022 का Admit Card कैसे निकालते हैं
आपलोगों को पता ही होगा की ये बिहार लोक सेवा आयोग का एंट्रेंस एग्जाम हैं ये जो एग्जाम हो रहा हैं ये सरकारी स्कूल में हेड शिक्षक के पद के लिए तो दोस्तों जो भी इस पद के लिए फॉर्म ऑनलाइन भरा हैं उसी एग्जाम के लिए आज से यानि की 15/12/2022 से एडमिट कार्ड निकल रहा हैं तो अज मैं आपको एडमिट कार्ड कैसे निकलता हैं , तो चलिए बिना समय गवाए मैं आपको बताता हूँ की एडमिट कैसे निकालते हैं |
Bihar BPSC Head Teacher in Primary Schools 2022 का Admit Card निकालने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर विजिट करना होगा जो ये ऑफिसियल वेबसाइट हैं https://onlinebpsc.bihar.gov.in/main/home इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको इसका ऑफिसियल वेबसाइट देखने को मिलेगा जो आपको इस प्रकार देखने को मिलेगा | उसके बाद आपलोगों को एक लॉगइन पेज दिखाई देगा जो की मैं आपको एरो से दिखाया हूँ उसके निचे आपको यूजर नाम और उसके निचे पासवर्ड का आप्शन दिखाई देगा अपलोंग दोनों आपका जो यूजरनाम और पासवर्ड डाल कर आपको लॉग इन हो जाना हैं लॉग इन होने के बाद आपको उपर कार्नर में आपको रिटेन डाउनलोड एडमिट कार्ड दिखाई देगा उस पर क्लिक कर के आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं उसको आप प्रिंट आउट करे और उसके साथ एग्जाम में आप बैठ सकते हैं |