10th Board परीक्षा में अच्छे अंक कैसे लाए !

10th Board बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक कैसे लाए (CBSE,ICSC OR STATE BOARD)
हम सभी जानते है कि 10th का परीक्षा  किसी भी छात्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है क्युकि अगर अच्छे अंक हासिल नहीं हुए तो हमें अच्छे स्कूल में दाखिला भी नहीं मिलता है और आगे चलकर भी जब हम किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी या अपने ही  देश में कोई सरकारी या गैर सरकारी नौकरी करना चाहेंगे उसमे हमें 10th Board के अंक का  उल्लेख करना पड़ता है.

आइए हम जानते है कि कैसे हम आसानी से अच्छे अंक हासिल कर सकते है बिना तनाव के और कम समय में पाठ्यक्रम को समझ के !

(1) पाठ्यक्रम(Syllabus):


किसी भी एग्जाम में अच्छे मार्क्स हासिल करने के लिए हमें पाठ्यक्रम का जानना बहुत जरुरी  है पाठ्यक्रम हमेशा एक समुद्र की तरह होता है  उसमें से हमें क्या लेना है वो बात हमारे ऊपर निर्भर करता है.  जब भी आप पढ़ने बैठे तब जिस विषय का पढ़ाई कर रहे है और क्या पढ़ना है उसका निशान लगा कर पढ़े या अपने शिक्षक से पूछे सकते है  इसे आपको पढ़ने , समझने , याद करने में आसानी होगा और परीक्षा निकट आने पर मन में किसी तरह का तनाव नहीं रहेगा और आप अच्छे से अपना पेपर दे सकते है.

(2 ) नोट्स(NOTES) बनाने का सही तरीका 


हम जब कभी कोई विषय पढ़ते है बहुत ऐसे TOPIC होते है जो हमें आसानी से याद हो जाते है और कुछ को हमें बार-बार याद करना पड़ता है. जो भी TOPIC आपको समझ में नहीं आता है उसे आप अपने शिक्षक से  अलग से मदत लेकर समझ सकते है  अक्सर ऐसा होता है की हम सोचते है  क्लास में अगर बार-बार एक प्रश्न को पूछूंगा तो दोस्तों के सामने शर्मिंदगी महसूस होगी और हम उस प्रश्न को टाल देते है.
जो प्रश्न कठिन लगता है उसका एक अलग से NOTES बना ले जिस भाषा में आपको आसानी से समझ आता है  जिसे एग्जाम के समय में आसानी से याद हो सके और आप पेपर दे सके.

(3) समय सारणी (TIME TABLE)


समय सारणी का  एक अलग ही महत्व है अगर आप सही समय पर अपना पाठ्यक्रम पूरा नहीं करते है और समय से रोज पढ़ाई  नहीं करते है तो आप एग्जाम आने पर बहुत ज्यादा तनाव महसूस करेंगे , और जिस भी topic को याद करने की कोशिश करेंगे वो आपको आसानी से याद नहीं होग.
समय का एक अलग ही महत्व है तो कृपया इस बात का ध्यान जरूर दे अगर आप बिना तनाव के अच्छे अंक हासिल करना चाहते है तो नियमित पढ़ाई करे और चीज़ों को समझे और याद करे.

(4)  लेखन अभ्यास (WRITING PRACTICE)

अगर आपने अपना पाठ्यक्रम तैयार कर लिया है और याद भी कर लिया है तो आप अपने  तैयारी का मूल्यांकन कर सकते है इसके लिए आपको A4 साइज का पेज लेना है जो अक्सर हमलोग  फोटोकॉपी के लिए प्रयोग में लाते है इसपर आप प्रश्न लिखकर और उत्तर लिखने का अभ्यास कर सकते है जिसे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप एग्जाम देते समय बाकि छात्रों के मुकाबले आपका लिखने का गति ज्यादा होगा और समय पर आप अपना पेपर कम्पलीट कर लेंगे .

(5) Role of Question Bank or Module practice :-


एग्जाम देने से पहले आपको पिछले 2 -3 वर्ष का प्रश्न देखना और उत्तर लिखना चाहिए जिसे  उसका पैटर्न समझ में आ जाए और आप प्रत्येक प्रश्न  को आसानी से हल कर सके, आजकल मार्केट में बहुत ऐसे Module practice सेट आते है जिसे आप आसानी से  लेकर अभ्यास कर सकते है .

(6 ) अच्छी नींद और स्वस्थ भोजन (Sound sleep and Healthy Food)

अच्छी नींद और भोजन आपके दिनचर्या में शामिल होना चाहिए ऐसा नहीं होना चाहिए की आप रात के 2 बजे तक पढ़ रहे है और सुबह 8 बजे  जग रहे है ऐसा करने से आपको एग्जाम हॉल में नीद  आने लगेगा और आप जो भी याद कर के गए है उसे सही से नहीं  लिख पाएंगे  .
एक  अच्छी रणनीति बनाकर आप बहुत अच्छा कर सकते है जिसे आपको आने वाले समय में  अपनी शिक्षा को लेकर कभी कोई परेशानी नहीं होगा .

                “मेहनत इतना  खामोशी से करो की सफलता शोर मचा दे “

 

 

Similar Posts