INDIA TOP 5 PLACES TO VISIT IN 2023
INDIA TOP 5 PLACES TO VISIT IN 2023
(1) Taj mahal:-
ताजमहल जो भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा में स्थित है जिसका निर्माण मुग़ल सम्राट शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज़ महल की याद में करवाया था यह एक ऐसा प्रेम की निशानी है जिसे हर कोई देखना चाहता है . जो अपने आप में एक अलग ही नमूना है जिसका दीदार हर कोई करना चाहता है , और यह INDIA TOP 5 Places में आता है ,आज कितने सालों से पुरे दुनिया में ताजमहल Seven Wonders of the World में आता है इस ईमारत को आप कभी भी देखने जा सकते है , ताजमहल की तारीफ करने के लिए शब्द कम हो जाएंगे और आप जब भी ताजमहल को जानने की कोशिस करेंगे तो आप एक अलग ही दुनियाँ खोते हुए अपने आप को पाएंगे .

WEBSITE LINK :- https://www.tajmahal.gov.in/
(2) Amber place:
यह Fort अपने आप में आज भी उतना चमक बरक़रार रखा हुआ है जितना जब राजा महाराजा हुए करते थे यह Fort Indian State के राजस्थान Jaipur में है , यहाँ पर बहुत सी Bollywood or Hollywood फिल्मो का शूटिंग हुआ है , आप यहाँ पर भी कभी जा सकते है , घूमने के लिए देश , बिदेश से सालोभर शैलानी आते रहते है और यह INDIA TOP 5 Places में आता है
सबसे अच्छी बात है की Fort का रख रखाव काफी अच्छे ढंग से किया जा रहा है जिसे पर्यटक यहाँ घूमना काफी पसंद करते है यह India के Top Tourist attraction में हमेशा रहता है

TOP 5 PLACES TO VISIT in 2023
(3) Agra Fort:
आगरा Fort जो आगरा शहर में है , देखने के लिए काफी अच्छा जगह है ,अगर आप ताजमहल देखने गए है तो आप आगरा फोर्ट भी आसानी से देख सकते है , ऐसा कहाँ जाता है की शाहजहाँ को औरंगजेब ने यहाँ बंदी बना कर रखा था , और रोज सुबह , दोपहर , शाम को शाहजहाँ यहाँ से ताजमहल को एक सुराग से देखा करता था और यह INDIA TOP 5 Places में आता है . ऐसी बहुत सी बाते है जब आप पढ़ेंगे तो आपको जानने और सुनने को मिलेगा. इसलिए आप जब कभी भी आगरा घूमने का मन बनाए तो आगरा का किला जरूर घूम कर आए .

(4) Goa
Goa भारत में एक ऐसा जगह जहाँ हर इंसान जाना चाहता है अपने लाइफ में एक बार चाहे अपने दोस्तों के साथ या अपने पार्टनर के साथ , यहाँ पर आपको घूमने , खाने , पिने मौज मस्ती के बहुत ढेर सारे संसाधन मौजूद है जिसे आपको कुछ दिन के लिए एक अलग ही सकून महसूस होगा इसलिए और यह INDIA TOP 5 Places में आता है ,अगर आप कही समुद तट का प्लान कर है तो आपको Goa के बारे में जरूर सोचना चाहिए और घूम के आना चाहिए .

बैंकाक और पटाया घूमे आसानी से :-
https://jankaripoint.com/irctc-tour-package/
(5) Varanasi:

भारत के इतिहास में वाराणसी शहर का एक अलग हे महत्व है ऐसा कहा जाता है की वाराणसी शहर दुनिया का सबसे पुराना
शहर है , और इस शहर की खास बात यह है की ये शहर अपने अंदर बहुत ऐसी रहस्य को समेटा हुआ है जिसे जानकर आप इस शहर के महत्त्व को समझ सकेंगे और यह INDIA TOP 5 Places में आता है
भगवान शिव से लेकर भगवान बुद्ध , राजा हरिश्चंद और भी लोगों का सम्बन्ध इस से है , ऐसा कहाँ जाता है की जो इंसान अपनी अंतिम सांस वाराणसी में लेता है उस इंसान को मोछ प्राप्त होता है ऐसे मान्यता है हिन्दू धर्म में , ऐसे हे बहुत सी रोचक जानकारी है इस शहर की जो आपको हैरान कर देगी .
आप वाराणसी कभी भी जा सकते है अपने परिवार दोस्तों मित्रो के साथ घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह है
इसी तरह की रोचक जानकारी के लिए ऐसे पेज से जुड़े .