Bharat के बारे में कुछ रोचक जानकारी
1- Bharat को सोने की चिड़िया क्यों कहा जाता था ?
उत्तर : Bharat को सोने की चिड़िया इसलिए कहा जाता था क्योंकि Bharat में काफी धन सम्पदा मौजूद था लगभग 1600 ईस्वी के आस-पास भारत की प्रति सकल घरेलू उत्पाद(GDP) 1305 अमेरिकी डॉलर थी जो कि उस समय ब्रिटेन,जापान, चीन से भी अधिक थी.
2 – मयूर सिंहासन का क्या तात्पर्य है भारत के इतिहास में ?
ऐसा कहा जाता है की मयूर सिंहासन को बनाने के लिए जितना धन लगाया गया था, उतने धन में दो ताज महल का निर्माण किया जा सकता था. लेकिन एक फ़ारसी शासक नादिर शाह ने एक युद्ध जीतकर इस सिंहासन को हासिल कर लिया था.
Q-3 Bharat नाम की उत्पत्ति कैसे हुई ?
Bharat नाम की उत्पत्ति इंड्यूस नामक नदी से हुई है जो कि इंड्यूस वैली की घाटियों में बहती है जिसक कुछ हिस्सा आज इंडिया और पाकितान में है.
4 :Bharat में वाराणसी शहर के बारे में अनोखा ज्ञान !
ऐसा कहा जाता है की वाराणसी शहर दुनिया का सबसे पुराना शहर है , यहां पर आपको बहुत ऐसे चीज़ देखने को मिलेगी जो इस बात का सबुत है की यह शहर दुनिया का सबसे पुराना शहर है.
5:- Bharat का एक ऐसा राज्य जो अपने बारिश के लिए प्रसिद्ध है
मेघालय राज्य दुनिया का सबसे ज्यादा बारिश वाला राज्य है और आप यहां जाकर किसी भी मौसम में बारिश का आनंद ले सकते है ये अपने हरे-भरे प्राकृतिक वातावरण के लिए भी जाना जाता है.