bseb bihar board

BSEB बिहार बोर्ड में थ्योरी पेपर में अच्छे अंक कैसे लाएं

बिहार बोर्ड में  या किसी भी (State Board )स्टेट बोर्ड में  थ्योरी पेपर में अच्छे अंक लाना थोड़ा मुस्किल काम होता है .
अभी लगभग सभी State Board 2023 परीक्षा का Time Table आ गया है और सभी अपनी तैयारी में जुट गए है , लेकिन एक डर हमेशा बना होता है कि थ्योरी पेपर में अच्छा से अच्छा मार्क्स कैसे लाएं , क्योंकि अगर हम उत्तर लिखते समय सही सही शब्दो का चुनाव नही करेंगे तो परीछक  उचित अंक नही देगा , इसलिए हम  उन छोटी छोटी गलतियों को सुधार कर अच्छा अंक बिना परेशान हुए किसी भी बोर्ड परीक्षा में ला  सकते है

 

How to develop impressive answer writing skill for Board exam

थ्योरी पेपर (Theory Paper) में उत्तर कैसे लिखे

BSEB बिहार बोर्ड में थ्योरी पेपर में अच्छे अंक कैसे लाएं
bseb bihar board

(1)  प्रश्न को सही से समझना और उत्तर लिखना (Understand carefully given question and then start answering )
जब हम कभी थ्योरी पेपर का उत्तर लिखते है तो इस बात का ध्यान नहीं देते की Question  में क्या पूछ रहा है और उत्तर क्या लिखना है आधा अधुरा पढ़ के जल्दीबाजी में उत्तर लिखना सुरु कर देते है जिसके वजह से परिछक मूल्यांकन के समय पूरा नंबर नही देता है . इसलिए जब भी आप कोई भी विषय का उत्तर लिखे प्रश्न को कम से कम 2 बार जरूर पढ़े और उत्तर लिखते समय हरबड़ी नही करे .

(2) मुख्य बिंदु को पहले Paragraph में लिखना (Write main topic point in first paragraph )
उत्तर लिखते समय कोशिश ये होनी चाहिए की प्रश्न में जो पूछ रहा है उसका उत्तर पहले Paragrapgh में लिखे ज्यादा घुमा फिरा कर लिखने से परीक्षक की नजर में आपके answer writing skill को लेकर बुरा असर पड़ता है , तो इस बात का जरूर ध्यान रखे की आप इस गलती करने से बचे .

bseb bihar board
bseb bihar board

(3) शब्दो के संख्या पर ध्यान देना (Attention on words limit)
जब कभी हम उत्तर लेखन करते है सब छात्र तो नही लेकिन कुछ छात्र ये सोचते है कि ज्यादा लिखने से ज्यादा अंक मिलता है , ऐसा बिलकुल नहीं है हमेशा इस बात का ध्यान रखे जो पूछ रहा है वही लिखे .
बातों को घुमा कर लिखने पर या ज्यादा लिखने पर आप  मात्र पास हो सकते है लेकिन अच्छा मार्क्स नही मिलेगा आपको . हमेशा कोशिश करे की शब्दो की सीमा पर ध्यान दे और सही उत्तर लिखे .

 

bseb bihar board

(4) समय का प्रबंधन (Time Managemet)
समय का प्रबंधन उत्तर लिखते समय बहुत जरूरी है आप अगर एक ही प्रश्न में उलझ जाएंगे तो आपको अगले प्रश्न का उत्तर लिखने में समय कम हो जाएगा और अपनी बात को सही तरह से पेश नही कर पाएंगे और आपको पूरा अंक हासिल नहीं होगा .
इसलिए समय प्रबंधन का उत्तर लिखते समय होना बहुत जरूरी है .

(5) पेज में Margin छोड़ना (Set Margin in page )
उत्तर लेखन करते समय पेज में  लेफ्ट साइड से 1 इंच का मार्जिन छोड़ देना चाहिए , इन सब छोटी छोटी बातों का ध्यान रख कर आप बहुत आसानी से परीक्षक से मार्क्स ले सकते है .

 

(6) Use of Pens for fast  writing speed
हम जब कभी उत्तर लिखते है तो हमें उस Pen का  इस्तेमाल करना चाहिए जो लिखने में आपको आरामदायक लगे , और आपके अंगुली पर अतिरक किसी तरह का भार  नही आए , ऐसा कभी कभी होता है की सही पेन का इस्तेमाल नही करने से अंगुलियों में दर्द शुरू हो जाता है .

                                         our Website link:-https://jankaripoint.com


नोट :
आप परीक्षक से पूछ कर Black pen का  इस्तेमाल हेडिंग देने के लिए या मुख्य बिंदु को आकर्षक  दर्शाने के लिए कर सकते है .

Special attention to some subject

(1) For the History paper
Must write the Date and year if you are describing any topic

(2) For Geography
Must draw the Needed area Map  explaining the fact

(3) For Hindi
you should focus on the main point of what the writer wants to say and write down

(4) For Polity
You should mention the date, and year as well as the reason together.

 

Similar Posts