Dubai का सबसे अच्छा 5 पर्यटक आकर्षण वाला जगह // Dubai’s Best 5 tourist attraction place.
Dubai का सबसे अच्छा 5 पर्यटक आकर्षण वाला जगह // Dubai’s Best 5 tourist attraction place.
(1)Dubai mall:
दोस्तों 2023 में आपने भी कुछ प्लान बनाया होगा घूमने के लिए , अगर आप बिदेश यात्रा करना चाहते है तो Dubai का सबसे अच्छा 5 पर्यटक आकर्षण वाला जगह जो आपका दिल जित सकता है इसी लिए तो Dubai Mall में घूमने के लिए या Shopping करने दुनिया भर से शैलानी आते है .
Dubai दुनिया का एक ऐसा जगह है जहां आपको बहुत ऐसी चीज़ है जो सब एक शहर में देखने को मिल जाएगा , इसी में एक जगह है Dubai Mall जो दुनिया का सबसे बड़ा mall है अभी तक पुरे दुनिया में इसे बड़ा कोई मॉल नहीं बना है , जहां आपको बहुत ऐसे Brand के कपड़े या आप अपने use का सामान ले सकते है और साथ साथ अगर आप shopping के शौकीन है तो इसे अच्छा जगह आपको नहीं मिलेगा तो एक बार आपको Dubai Mall जरूर आना चाहिए .

(2) Burj Khalifa:
Burj Khalifa एक ऐसा नाम है जिसे परिचय देने की जरुरत नहीं है जहां आने के लिए हर इंसान जरूर सोचता है इसलिए अगर आप Wonderfull Building का नमूना देखना चाहते है जिसे बनाने के लिए दुनिया के सबसे Best Engineers को बुलाया गया था जिसे देख कर आपकी आँखे खुली की खुली रह जाएंगी , जो अपनी उचाई के लिए पुरे विश्व में फेमस है आजतक इसे बड़ा कोई Buildining रहने और office के लिए नहीं बना है. आज Dubai Burjkhlifa के बनने की वजह से जयदा फेमस हो गया है .

(3) Miracle Garden:
Miracle garden की तो बात ही अलग है और Miracle गार्डन की खास बात यह है की आपको हर साल अलग अलग theme पर इस गार्डन को सजाया जाता है अगर आपको photograpgy का शौक है और आप बेस्ट Background Scene चाहते है अपने फोटो में तो शायद हि आपको कोई ऐसा गार्डन मिलेगा जहां 150 Million Flowers एक जगह मिल जाए इसलिए आप यहाँ समय निकाल कर आ सकते है और रंग बिरंगे फूल का आनंद ले सकते है

(4) Gold Souq:
Dubai को city of Gold कहा जाता है अगर आप Gold पहनने के शौकीन है और चाहते है की आप Gold की
कुछ अलग Design या अपने पसंद के डिज़ाइन बनवाना चाहते है तो यहाँ आसानी से सबकुछ बिना परेशानी के मिल सकता है और शायद आपको अपने देश के मुकाबले यहाँ कुछ सस्ता भी मिलता है यह इस बात पर निर्भर करता है International Market का क्या Position है यहाँ हर दिन Gold के भाव ऊपर निचे होता रहता है .

(5) Dubai Frame :
अगर आप पुरे Dubai को एक जगह खड़ा होकर देखना चाहते है तो दुबई फ्रेम (Dubai Frame )बेस्ट जगह है जहां आप पूरा Dubai एक जगह खड़ा होकर देख सकते है और आपको बेस्ट अनुभव होगा की कैसे इस फ्रेम को डिज़ाइन गया है की सारा शहर एक जगह से देखा जा सकता है .
