EPFO Payment ऑनलाइन कैसे निकाले

EPFO Payment ऑनलाइन कैसे निकाले:-

EPFO Payment के बारे में EPFO यानि (Employees’ Provident Fund Organisation) जो की ये इंडिया का सरकारी आर्गेनाईजेशन हैं EPFO का सही मतलब ये हैं की आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में अगर आप एक एम्प्लोयी बन के काम कर रहे हैं तो उसी का कंपनी आपको EPFO अकाउंट देता हैं जिसमें आपलोगों का जो भी काम करते हैं उसका 24% EPFO और उसका पेंशन भी कंपनी आपका सैलरी से काटती हैं जो भी पैसा आपके सैलरी से काटती हैं वही आपलोगों का सेविंग पैसा होता हैं , तो दोस्तो मैं आज इसी पैसे को ऑनलाइन कैसे निकाला जाता हैं मैं आपको इस आर्टिकल्स में बताने वाला हूँ | 

तो दोस्तो  चलिए बिना समय गवाए मैं आपको  बताता हूँ की EPFO Payment ऑनलाइन कैसे निकाला जाता हैं   सबसे पहले आपको EPFO Payment के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जो की मैं आपको  दे रखा हूँ  https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/  दोस्तों आप इस  लिंक पर क्लिक कर के डायरेक्ट EPFO के वेबसाइट पर जा सकते हैं  जो की आपको इस प्रकार दिखाई देगा  |

EPFO Payment ऑफिसियल वेबसाइट हैं जो आपको उपर में दिखाया गया हैं  इस वेबसाइट के खुलने के बाद आपको UAN ( Universal Account Number ) OR पासवर्ड का  आप्शन दिखाई देखा जो की उपर में  लाल एरो से दिखाया गया हैं  उसमें आपको अपना UAN और पासवर्ड डाल कर साइन इन  हो जाना हैं साइन इन होने  के बाद आपको  online services tab दिखाई देगा उसमें आपको क्लेम फॉर्म पर क्लिक करना  हैं क्लिक करने के बाद आपका पूरा डिटेल्स खुल जायेगा जिसमे आपसे अपना बैंक अकाउंट नंबर मांगेगा जो आपके EPFO अकाउंट से लिंक  हैं ओ अपना अकाउंट नंबर डाल लेना हैं  अकाउंट नंबर डालने के बाद आपको वेरीफाई पर क्लिक करना हैं  , जब आपका अकाउंट नंबर वेरीफाई हो जायेगा तो आपको  प्रोसेस फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करना हैं जो की आपको निचे में देखने को मिलेगा , उसके बाद आपको निचे में  I want to apply for का आप्शन दिखाई देगा जिस -जिस  UAN अकाउंट से निकालना हैं  ओ अपना कंपनी नाम चुन लेना हैं उसके बाद आप अपना पूरा  पता जो आपके आधार कार्ड पर होगा ओ भर लेना  हैं उसके बाद निचे अपना बैंक का  पासबुक या कैंसिल चेक बुक अपलोड करना हैं जिसका साइज़ 100 kb या उससे कम होना चाहिए |

पासबुक अपलोड करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना हैं  उसके बाद आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर otp जायेगा  otp जाने के बाद आप आपको सबमिट क्लेम फॉर्म पर क्लिक करना हैं कुछ देर इंतजार करने के बाद आपका EPFO Payment ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा  | उसके बाद आपको सात दिन इंतजार करना हैं आपका EPFO का  पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा |

Similar Posts