Aadhar card link mobile number online // आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर जोड़े ?
Aadhar card link mobile number online:-आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर जोड़े ?
हम सब जानते है, की आज-कल सभी कार्य में Aadhar card की कितनी जरुरत है | और उसमे भी Aadhar card में मोबाइल नंबर का जुड़ना और भी जरुरी है| आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नही जुड़ा रहेगा तो आप कई सारी सरकारी योजना से वंचित रहेगे | कई सारी सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए Aadhar card अनिवार्य कर दिया गया है | आधार से सम्बंधित ऑनलाइन सुविधायें का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर Aadhar (UIDAI) के पास रजिस्टर करना होगा |जिसका उपयोग ओ टी पि (OTP) वेरिफिकेशन के लिए किया जायेगा | यदि आपका मोबाइल नंबर निष्किरिया कर दिया गया है तो आपको अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते है तो , आपको आधार केंद्र पर जाना होगा |

Aadhar card link mobile number online में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ?
कई बार ऐसा होता है की आप अपना मोबाइल नंबर खो देते है या किसी कारण वश आपका मोबाइल नंबर निष्किरिया कर देते है | यदि आप नया सिम लिया है तो आप इसे Aadhar card (UIDAI) में जोड़ सकते है | अगर आप Aadhar card में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते है या पहली बार मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते है तो इस प्रकार से कर सकते है |
- सबसे पहले आपको नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा |
- आधार अपडेट या करेक्शन फॉर्म को भरना होगा |
- आधार ऑपरेटर को फॉर्म देना होगा | उसके बाद आपको 50 रूपए शुल्क के रूप में देना होगा |
- उसके बाद आपको एक रसीद मिलेगा जिसमे आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा जिससे आप अपना आधार स्टेटस चेक कर सकते है |
- उसके बाद आपका मोबाइल नंबर 90 दिन के भीतर आधार से जुड़ जायेगा |
कैसे करे Aadhar card में अपना मोबाइल नंबर अपडेट या जोड़े ?
आइये हम आपको बताते है की अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक कैसे कर सकते है इसे UIDAI के साथ रजिस्टर कर सकते है | इस्पे आधार से संबंधित सभी मैसेज और OTP इस मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा | आइये जानते है की आधार में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करते है |
- 1 सबसे पहले आपको आधार नजदीकी Aadhar केंद्र पर जाना होगा |
- 2 आधार फॉर्म भरना होगा |
- 3 उस फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर का फॉर्म भरना होगा |
- 4 उसके बाद आधिकारी के पास फॉर्म जमा करें |
- 5 उसके बाद अपना BIYOMATRICS दे कर अपनी जानकारी वेरीफाई करना है |
- • इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको 50 रूपए का शुल्क देना होगा |
- • यदि आपने आधार आवेदन के समय मोबाइल नंबर दिया था तो आपको फिर रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही है |