Computer hang issue sort out method / Computer Hang समस्या से निजात कैसे पाए !
Computer hang issue sort out method / Computer Hang समस्या से निजात कैसे पाए !
Computer hang issue sort out method में आज कल Hang करने की समस्या , और slow हो जाना एक common problem हो गया है , जिसकी वजह से हमें कभी कभी परेशानियों का सामना करना पड़ता है .
Computer hang करने की समस्या या slow हो जाना बहुत बातों पर निर्भर करता है जैसे की Overheating, RAM issue ,overstorage, CPU Fan not properly working , इन कुछ मूल कारणों से कंप्यूटर में ये सब समस्या आता रहता है .
Computer hang issue sort out method:- हम जब भी कंप्यूटर पर काम कर रहे होते है तो हमें अच्छी speed की जरूरत होती है जिसे हम अपना काम आसानी से कर सके नही तो कम करने में बेवजह परेशानी आती रहती है जिसे काम उबाऊ लगने लगता है
आइए हम जानते है की कैसे हम computer को slow होने से और Computer Hang कि समस्या को कुछ Tips and Tricks अपना कर Basic level पर सही कर सकते है .
TIPS and TRICKS for:- Computer hang issue to sort out method / Computer Hang

ये सभी Formulas को run command पर type करना है Image निचे दिया गया है :- (1)cleanmgr
Computer Hang issue और Computer का speed कुछ सही नहीं होना हमारे ऊपर भी निर्भर करता है जैसे की जब हमलगातार computer पर काम करते है , और कंप्यूटर को काम होने के बाद बंद नहीं करते है जिसे overheating issue आ जाता है और कंप्यूटर धीरे धीरे slow काम करना शुरू कर देता है.आपको अपने Run Command पर जाकर cleanmgr लिखना है फिर Enter बटन press करना है उसके बाद आपके सामने एक ड्राइव जैसा option आएगा फिर आपको ok button पर प्रेस करना है.उसके बाद आपके सामने diskcleanup option फिर आपको जो भी unwanted Files आती है उनको select कर के आप डिलीट कर सकते है आपकी मदत के लिए यहाँ पर कुछ images attcahed कि गया है.
इस Trick को अपनाकर आप Drive से unwanted Files delete कर सकते है और Computer hang issueसे बच सकते है
(2 ) temp
हम जब भी computer use करते है तब कंप्यूटर में बहुत से unwanted Temporary files generates होते रहते है , Simply आपको run command में जा कर temp टाइप करना है फिर Enter button press करना है , और जो भी Files आती है उसे आप ctrl +A से पूरा सेलेक्ट कर के delete कर देना है इसे अपनाकर Computer Hang और Slow Speed से कुछ हद तक आराम पा सकते है
(3 )%temp%
यह command ऊपर वाले Command से ही मिलता जुलता है ऐसे ठीक वैसे ही इस्तेमाल करना है जैसे ऊपर वाले command को आपने इस्तेमाल किया है , एक नया special Character % आपको इसके Front और back side में इस्तेमाल करना है जिसे आप computer hang की समस्या से निजात पा सकते है.
(4 )sfc /scannow
ऊपर दिए हुए सभी commands को use करने के बाद आपको इस commands को इस्तेमाल करना है जिसे आपको बहुत Relief मिलेगा , अगर आपका Computer hang issue और slow से काम कर रहा है इसके लिए आपको run adminstrator command पर जाना है उसके बाद आपको sfc /scannow command टाइप कर देना है और enter button प्रेस करना है। ध्यान रहे जिसे तरीके से लिख कर बताया गया है ठीक उसी प्रकार से लिखे .
ये command run होने के बाद ही अपने कंप्यूटर से काम करे, आप जब इस command को इस्तेमाल करेंगे तब आपको scan 1 % से शुरू होगा और 100 % तक जाएगा इस बिच computer से कोई छेड़ छाड़ ना करे
ऊपर दिए सभी commands को use कर के आप बहुत हद तक Computer hang issue और Computer का slow speed को सही कर सकते है इसके साथ साथ आप जब भी अपना काम समाप्त कर लेते है तब आप computer को shutdown कर दे. ये सभी commands आप window 7 से लेकर window 10 तक try कर सकते है
Note : ये सभी commands use करने बाद आपको computer restart करना है और फिर आपको कंप्यूटर opearte करना है .