UAE Passport बना साल 2022 का दुनिया का नंबर 1 Passport !
UAE Passport : UAE Passport बना साल 2022 का दुनिया का नंबर 1 Passport !
UAE Passport:- दुबई का दुनिया का एक ऐसा देश जगह है जहां हर आदमी जाना चाहता है इसके पीछे एक ही वजह है दुबई की अनोखी बातें जैसे की दुनिया में जो भी नंबर एक पर है वो सब चीज़ आपको दुबई में आसानी से मिल जाएगा जैसे की बात चाहे दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का हो, दुनिया का नंबर एक फूलों का बगीचा (मिरेकल गार्डेन) ,रॉयल जिंदगी जीने वाले लोग ,सोने की गाड़ी , शेर पालने के शौकीन लोग , यहां के ATM Machine से आप पैसा डालकर कर सोने की बिस्कुट ले सकते है आप बिना किसी डर भय के कहीं भी कभी भी पूरे संयुक्त अरब अमीरात में घूम सकते है .

साल 2022 का पासपोर्ट रैंकिंग में दुबई का पासपोर्ट नंबर एक स्थान पाया है और इसके साथ साथ अपने देश भारत का स्थान 69 है और अमेरीका का स्थान तीसरा है , हम सभी जानते है की अमेरीका देश दुनिया का सबसे शक्तिसाली देश हैं लेकिन दुबई उसको भी पीछे छोड़ दिया है

UAE Passport क्या मतलब होता है शक्तिशाली पासपोर्ट का ?
शक्तिशाली पासपोर्ट का मतलब है जब किसी देश का पासपोर्ट नंबर एक पर स्थान पर आता है तब उस देश के नागरिक दुनिया में जितने भी देश है उसमें बहुत से देश में बिना वीसा के आसानी से जा सकते है बिना किसी पाबन्दी के और कुछ देशों में उनको वीसा का पैसा देना होता है
आइए जानते है की दुबई के नागरिक कितने देशों में बिना वीसा के आसानी से जा सकते है !
दुबई के नागरिक बिना वीसा के 180 देशों में बिना किसी पाबन्दी के जा सकते है इसके साथ-साथ 121 देशों में फ्री वीसा मिलेगा और 89 देशों के लिए उनको वीसा फी देना होगा !

पासपोर्ट रैंकिंग हमेशा बदलता रहता है यह स्थाई नहीं होता है !
दुबई का पासपोर्ट क्यों बना दुबिया का सबसे सक्तिशाली पासपोर्ट ?
हम सभी जानते है कि दुबई दुनिया का मात्र एक ऐसा देश है जहाँ आप नंबर एक का स्थान रखने वाले बहुत सी चीज़ देखने को मिल जाएंगे जैसे की गगनचुंबी इमारत सबसे ज़्यदा दुबई में है , यहाँ पर मिरेकल गार्डन में 50 मिलियन फूल मिल जाएंगे इसके अलावा यहां सुरक्षा इतना ज्यादा है कि आपको अपने सुरक्षा के लिए किसी निजी सुरक्षा देने वाले एजेंसी की जरूरत नहीं है यहां पर बहुत ऐसी चीजें जो सायद ही आपको कही और देखने और सुनने को मिले , इसके अलावा दुबई को सिटी ऑफ़ गोल्ड कहा जाता है इन्ही अनोखी कारणों से आज दुबई दुनिया का ऐसा देश बन गया है जहां आने के लिए हर इंसान एक बार सोचता जरूर है .
दुबई के जो राजा है उनका एक ही सपना है दुबई को दुनिया का सबसे अच्छा देश बनाना है इसके लिए इन्होने देश के अलग-अलग हिस्सों से काबिल इंजीनियर, आर्किटेक्ट, डॉक्टर , वैज्ञानिक, इसके अलावा बहुत ऐसे लोगों को मौका दिया है जो यहां आकर अपनी योग्यता का परिचय दे सकते है और उसके बदले सरकार उन्हें दुनिया की सबसे अच्छी सुविधा , सैलरी मुहैया कराएगी .
अगर आप एक अच्छा बिजनेस, अच्छा जीवन और तरक्की चाहते है बिना किसी रुकावट के तो आपको एक बार दुबई जरूर आना चाहिए और देखना चाहिए की कैसे एक छोटा सा देश पूरी दुनिया में अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया है .
दुबई की जो सबसे अच्छी बात है यहां के नागरिक लोग जो बाहर से आने वाले लोगों के लिए हरसंभव मदत की भावना रखते है उनकी पूरी कोशिश होती है जो भी लोग बाहर के देशों के आते है उन्हें अच्छी सुविधा दी जाए और किसी तरह का परेशानी ना उठाना पड़े जो भी सरकार के द्वारा संचालित काम है उस काम में !
आप दुबई के बारे में जितना जानने की कोशिश करेंगे आपको उतना नई चीज सीखने और देखने को मिलेगा ऐसे हे रोचक जानकारी के लिए जानकारी इस पेज से जुड़े .