How To Renewal Indian Passport in UAE // UAE में अपना INDIAN पासपोर्ट Renew कैसे करें
How To Renewal Indian Passport in UAE // UAE में अपना INDIAN पासपोर्ट Renew कैसे करें
हम सभी जानते है कि जब हम कही बाहर देश में रहते है और हमारा passport expire हो जाए तो बहुत मुश्किल होता है पासपोर्ट renew कराना अगर आपको पूरी जानकारी नहीं हो तो बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है .
आइए हम आपको बताते है की कैसे आप अपना पासपोर्ट आसानी से बिना किसी की मदत से और extra पैसे खर्च किये बिना आप खुद से Appointment ले कर सकते है
Process of Indian Passport Renew in UAE !
आप सभी जानते है की अगर आपका पासपोर्ट expire हो गया है और आप UAE में रहते और आपको अचानक घर जाना पड़े तो आप घर नहीं जा सकते है इसलिए अगर आपका पासपोर्ट expire हो गया है तो समय रहते आपको renew करा लेना चाहिए , नहीं तो आपकी लापरवाही आपके लिए नुकसान साबित हो सकती है .
Step-1:-
आपको सबसे पहले पासपोर्ट ऑफिस में अपना Appointment लेना होगा जिसका लिंक हम यहाँ उपलबध करा रहे है , इस लिंक में जाकर आपको LINK open करना है , जैसे ही आप लिंक ओपन करेंगे आप वेबसाइट को direct access कर के अपना appointment ले सकते है.
https://www.blsindiavisa-uae.com/

Step-2:-
वेबसइट पर जाने के बाद आपको इस प्रकार का एक page दिखाई देगा जिसमे लिखा होगा Indian Passport Service ,आपको ठीक उसी जगह click करना है जहां पर Indian Passport Service दिया गया है आप जैसे ही click करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसका Image निचे दिया गया है और वहां लिखा होगा Book Appointment .

Step-3:-
आप जब पासपोर्ट सर्विसेज (Passport Service ) के लिंक को ओपन करेंगे तब आपके सामने Book Appointment का एक पेज ओपन होगा और आपको यहाँ click कर के अपना Appointment ले सकते है और आपको अपना कुछ details भरना होगा जिसमे आपका पासपोर्ट नंबर , आप जहां Dubai में रह रहे है उसका address या अपने Company office का भी address दे सकते है इसके साथ साथ आपको अपने घर यानि India का भी Mobile नंबर देना होगा जिसे Police Verification हो सके .
आपको Police Verification से डरने की जरुरत नहीं है Passport Renew का एक हिस्सा है

Step-4:-
Book Appointment open होने के बाद आपके सामने ऐसा एक Form दिखाई देगा जिसमे आपको अपना Details भरना होगा जैसे की आपका नाम , पासस्पोट नंबर , Appointment date , Indian Mobile number , Email id , Appointment Time , date ये सभी Details Enter करने के बाद आपको submit बटन पर क्लीक करना है इसके बाद आपके mail id पर एक website के द्वारा OTP आएगा उसे आपको submit कर के बाद वेबसाइट से आपका Appointment का pdf copy mail-id पर भेज दिया जाएगा .

Step-5:-
जिस दिन आपका Appointment date है आपको समय से passport Renewal office जिस center पर Book किया है pdf copy के साथ पहुंचना है , कोशिस करें की आप समय से कुछ देर पहले पहुंचे जिसे आपको किसी तरह का परेशानियों का सामना ना उठाना पड़े .
नोट :- Passport Renewal का कितना चार्ज(Money ) लगता है आप Website से नंबर ले कर कॉल कर सकते है
Dubai Call Center Number : 04 -387 5777
Abu Dhabi Call Center Number : 04-387 5667
इस वेबसाइट पे क्लिक करके आपने नजदीक BLS सेन्टर देख सकते है और वहा जा के आसानी से अपना पासपोर्ट renew करा सकते है इसपेक्लिक करके देख सकते है :-https://www.cgidubai.gov.in/page/passport-services/
अगर आपने ऑनलाइन किया पासपोर्ट तो renewal के लिए तो आप इसी वेबसाइट से आप अपना पासपोर्ट का स्टेटस जान सकते है इस वेबसाइट पे क्लिक करके :- https://www.blsindiavisa-uae.com/passport/passport-track-your-passport.php
